मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं- बिना DSD फाइल के द्वारा 2023
Aay Praman Patra Kaise Banaye Without DSD File 2023: मध्य प्रदेश सरकार ने अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आय प्रमाण पत्र देने की योजना शुरू किया है. गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोगो को सरकारी दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े. इसीलिए सरकार ने “मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र” आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू किया है.
मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र पंजीकरण Without DSD 2023
भारत में जाती प्रमाण पत्र, निवाश प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया एक ही है. लेकिन कुछ राज्यों में फॉर्म भरने का प्रक्रिया अलग हो जाता है. जैसे मध्य प्रदेश में आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आधिकारिक mp e-district पर जाना होता है.
mp aay praman patra kaise banaye की प्रक्रिया,दस्तावेज, लाभ एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निचे स्टेप by स्टेप उपलब्ध है. जिसे फॉलो कर आप भी मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र बनवा सकते है.
आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वयं घोषणा पत्र – Self Declaration by
AADHAR OTP
आय प्रमाण पत्र के लिए आय के साधन
- मजदूरी या नौकरी से अर्जित की गयी आय वार्षिक आय
- कृषि द्वारा अर्जित की गयी वार्षिक आय
- व्यवसाय द्वारा अर्जित की गयी वार्षिक आय
- अन्य किसी साधन या श्रोतों द्वारा अर्जित की गयी वार्षिक आय
मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
Madhya Pradesh Aay
Praman Patra Online Apply Kaise Karen के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे दिया गया है. जिसे आप फॉलो कर ऑनलाइन पंजीकरण सरलता से कर सकते है. तथा Madhya Pradesh Aay Praman Patra Online Apply के दस्तावेज एवं आवश्यक निर्देश को भी ध्यान में रख सकते है.
- स्टेप 1: एमपी आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले MPeDistrict पोर्टल की अधिकारिक
वेबसाइट पर जाएँ
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से निचे आने पर ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएं (स्वयं) का विकल्प दिखाई देगा. जिसमे आय प्रमाण पत्र का विकल्प होगा.
- इस विकल्प पर क्लिक करे या दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.
- आय प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज से आवेदन और शुल्क संबधित जानकारी के निचे निशुल्क
Apply पर क्लीक करे.
- Apply पर क्लिक कर लॉग इन करने या नए नागरिक पंजीयन पर क्लिक कर खुद को रेगिस्त्रटर करे. यदि आप नए है तो पंजीयन करे अन्यथा लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद आय प्रमाण पत्र आवेदन के लिए एक फॉर्म खुलेगा, फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम आवेदक का पता और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, तहसील, जिला इत्यादि दर्ज करे. जैसे निचे दिखाया गया है.
- अपने सभी जरूरी करेदस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करे
- फॉर्म चेक करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे
- आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद आय प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसे सुरक्षित करे
- इस प्रकार आपकी MP Aay Praman Patra MP
Online Application प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगा
Note: आवेदनकर्ता को फॉर्म भरकर दस्तावेज के रूप में इसे अपलोड करना होगा तभी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होगी
एमपी आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे
मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले फॉर्म डाउनलोड करना होता है. फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए process को फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले “लोक सेवा गारंटी, मध्य प्रदेश के ऑफिसियल
वेबसाइट पर जाएँ
- होम पेज के ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएं के section में आय प्रमाण पत्र का विकल्प दिखाई देगा. वहाँ से मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करे
- नए पेज से “फॉर्म देखे” के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आय प्रमाण पत्र का फॉर्म open हो जाएगा.
- इस पेज से प्रिंट या डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
एमपी आय प्रमाण पत्र बनाने में कितना पैसा लगता है?
आय प्रमाण पत्र का आवेदन आप 4 तरीको से कर सकते हो 1. लोक सेवा 2. mp ऑनलाइन 3. CSC 4. online. इन सभी से ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको 40 रुपया भुक्तान करना पडेगा. लेकिन अगर आप खुद से mp e-distric के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन करते है, तो फ्री में मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.
मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता
एमपी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता निम्नलिखित कार्यो में हो सकता है:
- बैंक से शिक्षा के लिए लोन प्राप्त करने के लिए
- राशन कार्ड बनाने के लिए
- बीमारी में इलाज करने के लिए। जैसे दवा या ऑपरेशन में छूट प्राप्त के लिए
- अन्य किसीक्षेत्र के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए
- सरकारी कॉन्ट्रेक्ट लेने के लिए
- सरकारी सेवा लेने के लिए
- आय कर भरने के लिए
- विद्यालय, विश्वविद्यालय द्वारा छात्रवृति प्राप्त करने के लिए
- प्राकृतिक आपदाओं से शिकार हुए पीड़ितों को राहत प्राप्त करने के लिए
शरांश: एमपी में आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आय प्रमाण पत्र पर क्लिक करे. इसके बाद Online को सेलेक्ट करे, एक फॉर्म ओपन होगा, फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी डाले और महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करे. सभी जानकारी डालने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे.
एमपी आय प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के अलावा ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है:
- एमपी आय प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश क्षेत्र के अपनी तहसील, या सम्बन्धित कार्यालय में जाएँ.
- कार्यालय से आवेदन फॉर्म लें, या ऑफिसियल वेबसाइट से आय प्रमाण पत्र का फॉर्म डाउनलोड करे
- मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम आवेदक का पता और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, तहसील, जिला आदि दर्ज करे
- फॉर्म के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों का फोटो कॉपी संलग्न करे
- सभी दस्तावेजों अटैच करने के बाद फॉर्म को उसी कार्यालय या तहसील में जमा कर.
- इस प्रकार एमपी आय प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
आय प्रमाण पत्र सम्बंधित प्रश्न
Q. आय प्रमाण पत्र MP ऑनलाइन आवेदन करे?
आय प्रमाण पत्र MP ऑनलाइन - आवेदन के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आय प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करे. नए पेज ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक कर फॉर्म पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे. और फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दे.
Q. एमपी में आय प्रमाण पत्र की वैधता क्या है?
एमपी में आय प्रमाण पत्र की वैधता - एमपी आय प्रमाण पत्र की वैधता सर्टिफिकेट जारी होने के एक तक उसकी वैधता होती है. इसलिए, समय पूरा होने पर पुनः आवेदन कर दे.
Q. MP आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होनी चाहिए?
MP आय प्रमाण पत्र में आय कि- ये सवाल जानना आवश्यक है की आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होनी चाहिए? अनुमानित तौर पर आवेदन करता या उसके माता-पिता के सभी स्रोतों को मिलाकर कुल वार्षिक आय 40,000 से ₹80000 के बीच होनी चाहिए और इससे अधिक का भी बना सकते हैं