WEBSITES FOR MADHYA PRADESH CITIZEN

मध्य प्रदेश सिटिज़न सर्विस:- 

अब सरकारी विभागों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं । मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों ने नागरिकों को घर बैठे ही सिटिज़न सर्विस के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध करवाएँ है। लोक सेवा केंद्र से लेकर, तहसील अथवा अन्य कोई विभाग सभी ने नागरिकों को सिटिज़न सर्विस के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध करवाएँ है। सिटिज़न सर्विस के अंतर्गत नागरिक अपने 4G स्मार्ट फोन या लैपटाप, टेबलेट अथवा डेस्कटॉप कम्प्युटर आदि से ऑनलाइन फॉर्म भरकर घर बैठे ही विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र बनवा सकता है। उसे विभाग मे जाकर लाइन मे लगने अथवा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है । हालांकि कई सेवाएँ सिटिज़न के माध्यम से नहीं दी गयी है अतः उनके लिए नागरिक को विभाग मे जाकर ही आवेदन करने होंगे । शासन ने आय, जाति, मूलनिवासी, पेनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र, रोजगार पंजीयन, समग्र आई डी कार्ड, मजदूर सुरक्षा संबल योजना कार्ड (नया सवेरा कार्ड), ड्राइविंग लाइसेंस आदि आवेदनों को ऑनलाइन सिटिज़न सुविधा से जोड़ा है । शासन ने अधिकांश फॉर्म को आधार ई-केवायसी (E-KYC) से जोड़ा है। अर्थात शासन द्वारा आधार मे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर नागरिकों की पहचान तत्काल कर ली जाती है, ऑनलाइन फॉर्म तुरंत खुल जाता है । इसके बाद नागरिक फॉर्म मे मांगी गयी जानकारी को भरकर एक निश्चित समयावधि मे प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है । 

आप की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश सरकार की कुछ सिटिज़न सुविधाओं एवं उनके विभागों की लिंक नीचे दि गयी है अतः उन पर बस एक क्लिक करके घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। फॉर्म भरने के दौरान तकनीकी समस्या व समाधान के लिए मेरे व्हाट्सअप नंबर 9165590808 पर संपर्क करें । (जितेन्द्र बरकने)
---------------------------------------------------------------------------------------------











JITENDRA BARKANE

COMPUTER TECHNOLOGY EXPERT - MASTER JITENDRA BARKANE

Previous Post Next Post